वेतन में ऐतिहासिक वृद्धि करेगा सातवां वेतन आयोग : जेटली

नई दिल्ली, 29 जून | केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को कहा कि सातवां वेतन आयोग सरकारी कर्मचारियों के वेतन और पेंशनभोगियों के पेंशन में ऐतिहासिक वृद्धि करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को मंजूरी दे दी।

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद जेटली ने एक ट्वीट में कहा, “सातवें केंद्रीय वेतन आयोग द्वारा केंद्र सरकार के अधिकारियों, कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को उनके वेतन और भत्तों में ऐतिहासिक वृद्धि पर बधाई।”

वेतन आयोग की सिफारिशों को मिली मंजूरी का लाभ केंद्र सरकार के करीब 47 लाख कर्मचारियों और 52 लाख पेंशनभोगियों को मिलेगा।

जेटली बुधवार को ही बाद में अन्य विवरणों की और जानकारी देंगे।        –आईएएनएस