कराकस, 16 जून| वेनेजुएला में भोजन की कमी को लेकर हुए हिंसक प्रदर्शन में अब तक कुल 408 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक सूक्रे प्रांत में बुधवार को प्रदर्शनकारियों ने पानामेरिका एवेन्यू में 15 दूकानें लुट लीं। इनमें सुपरमार्केट से लेकर कपड़ों की दुकानें तक शामिल थीं। इसके बाद प्रांत के गर्वनर लुइस एकुना ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
एकुना ने कहा कि ‘हिंसा में न तो कोई घायल हुआ है और न ही किसी की मौत हुई है।’ हालांकि, विपक्षी दलों का कहना है कि गोली लगने से एक आदमी की मौत हुई है।
सुक्रे के पड़ोसी प्रांत एनजोएटगुई के गर्वनर नेल्सन मोरेनो ने बुधवार को बताया कि आठ लोगों को लूटपाट के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इनमें दो लोगों का आपराधिक इतिहास रहा है। उन पर हत्या, डकैती और चोरी का मामला दर्ज है।
विपक्षी सूत्रों के मुताबिक इस लैटिन अमेरिकी देश में खाने-पीने की चीजों की कमी के कारण दंगे हुए हैं।
Follow @JansamacharNews