वाशिंगटन, 8 जून | विश्व बैंक ने 2016 के लिए वैश्विक विकास दर अनुमान को घटाकर 2.4 फीसदी कर दिया और कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था चुनौतियों से जूझ रही है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बैंक ने मंगलवार को जारी अपनी वैश्विक आर्थिक संभावना रपट में विकास दर का अनुमान घटाया।
ताजा अनुमान जनवरी में घोषित अनुमान से 0.5 प्रतिशतांक कम है।
फाइल फोटो: विश्व बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री और वरिष्ठ उपाध्यक्ष कौशिक बसु फोटोःआईएएनएस
बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री कौशिक बसु ने कहा, “वैश्विक वित्तीय संकट के सात साल बीत चुके हैं, फिर भी वैश्विक अर्थव्यवस्था रफ्तार में आने के लिए संघर्ष कर रही है।”
रपट में विकासशील देशों के लिए विकास दर अनुमान 0.6 प्रतिशतांक घटाकर 3.5 फीसदी कर दिया गया। वहीं विकसित देशों के लिए अनुमान को 0.5 प्रतिशतांक घटाकर 1.7 फीसदी कर दिया गया।
बैंक के मुताबिक, आलोच्य अवधि में चीन की विकास दर 6.7 फीसदी, भारत की 7.6 फीसदी रहेगी। वहीं, ब्राजील की विकास दर नकारात्मक चार फीसदी और रूस की नकारात्मक 1.2 फीसदी रहेगी।
Follow @JansamacharNews