नई दिल्ली, 28 सितम्बर | मौद्रिक नीति में सुधार और अर्थव्यवस्था को खोलने के बाद भारत वैश्विक प्रतिस्पर्धा सूची में 16 स्थान उछलकर 39वें स्थान पर पहुंच गया है। विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) ने बुधवार को वैश्विक प्रतिस्पर्धा सूची 2016-17 जारी करते हुए कहा, “भारत का स्थान लगातार दूसरे साल सुधरा है। यह अब 39वें स्थान पर है, जोकि पिछले साल के मुकाबले 16 स्थानों का सुधार है। इसका कारण मौद्रिक और राजकोषीय नीति के साथ ही कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट है।”
फाइल फोटो : आईएएनएस
इस रपट में कहा गया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था अब जी-20 देशों में सबसे स्थिर और तेजी से बढ़नेवाली अर्थव्यवस्था है।
रपट में आगे कहा गया है, “हाल के सुधारों में सार्वजनिक संस्थानों को बेहतर बनाने पर जोर दिया गया है, अर्थव्यवस्था को विदेशी निवेशकों तथा अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के लिए खोला गया है और वित्तीय प्रणाली में पारदर्शिता बढ़ाई गई है।”
रपट में यह भी कहा गया है कि भारत ब्रिक्स देशों (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) में चीन के बाद दूसरी सबसे प्रतिस्पर्धी अर्थव्यवस्था है।
वहीं, इस सूची में स्विटजरलैंड, सिंगापुर और अमेरिका शीर्ष पर बने हुए हैं। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews