वैश्विक सुस्ती के बाद भी देश की आर्थिक स्थिति दुनिया में सबसे अच्छी

नई दिल्ली, 5 मई | केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को कहा कि वैश्विक सुस्ती के बाद भी देश की आर्थिक स्थिति दुनिया में सबसे अच्छी है और यह और अच्छा कर सकती है। जेटली ने लोकसभा में वित्त विधेयक पर चर्चा के जवाब में कहा, “विश्व की तुलना में हम सबसे आगे हैं।”

उन्होंने कहा कि भारत में वर्तमान आर्थिक प्रदर्शन से काफी बेहतर करने की संभावना है।

मंत्री ने कहा कि वैश्विक सुस्ती के दौरान बैंकों पर भी नकारात्मक असर पड़ता है और बुरे ऋण तथा गैर निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) से स्थिति और भी गंभीर हो जाती है।

उन्होंने कहा, “हम आरोप-प्रत्यारोप में नहीं फंसना चाहते हैं, लेकिन एनपीए को छुपाने से भी इसका समाधान नहीं हो सकता।” उन्होंने कहा कि एनपीए कम करने के लिए सरकार कदम उठा रही है।

वित्त विधेयक पर बुधवार को उठाए गए सवाल का उल्लेख करते हुए मंत्री ने कहा कि देश की कंपनियों को मदद करने के लिए और कंपनी करों को तर्कसंगत बनाने के लिए हमेशा कदम उठाए जा रहे हैं।

सरकारी कदमों के लोक हितैषी योजनाओं के विरुद्ध होने के आरोप के जवाब में जेटली ने कहा, “सरकार द्वारा प्रस्तुत तीनों बजटों में हमने यह सुनिश्चित करने की कोशिश की है कि करदाताओं के हाथ में अधिक-से-अधिक पैसा रहे।”