नई दिल्ली, 16 जून | राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में एक करोड़ उपभोक्ता संख्या हासिल करने के उपलक्ष्य में उपभोक्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करने के प्रयास में वोडाफोन इंडिया ने एक विशेष योजना ‘गेट अ गिफ्ट’ की घोषणा की है। इसके तहत उपभोक्ता हर मिनट आकर्षक उपहार जीतने का मौका पा सकते हैं। कंपनी ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा कि इस योजना का हिस्सा बनने के लिए उपभोक्ताओं को न तो किसी लंबी प्रक्रिया से गुजरना होगा और न ही सवालों के जवाब देने होंगे, उन्हें बस अपने पसंदीदा नेटवर्क पर बातें करना या ब्राउजिंग करना जारी रखना होगा।
उपभोक्ता टॉक टाइम (हर मिनट), स्मार्टफोन (हर दूसरे घंटे), एलईडी टीवी (हर दिन), बाइक (हर सप्ताह), कार (हर पंद्रह दिन में) और बंपर पुरस्कार के रूप में सोना जीतने का मौका पा सकते हैं। अभियान दिल्ली एनसीआर में वोडाफोन के सभी पोस्ट-पेड एवं प्री-पेड उपभोक्ताओं के लिए खुला है। अभियान की शुरुआत 15 जून 2016 से हुई और यह 31 जुलाई 2016 तक जारी रहेगा।
वोडाफोन इंडिया में दिल्ली एनसीआर के प्रमुख अपूर्व मेहरोत्रा ने कहा, “हमें यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है कि आज दिल्ली-एनसीआर में हमारे 1 करोड़ से ज्यादा उपभोक्ता हैं और इसी उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए हमने इस लॉयल्टी कार्यक्रम की शुरुआत की है।” –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews