वाशिंगटन, 15 जून | अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा बुधवार को तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा का व्हाइट हाउस में स्वागत करने जा रहे हैं। समाचार एजेंसी ‘एफे’ की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाइट हाउस की ओर से घोषणा की गई है कि दोनों की मुलाकात मैप रूम (व्हाइट हाउस के भू-तल) में बहुत एकांत में होगी।
दलाई लामा इस वक्त वाशिंगटन में हैं, जहां उन्होंने कांग्रेस के डेमोक्रेटिक एवं रिपब्लिकन दोनों सदस्यों से मुलाकात की और यूएस इंस्टीट्यूट ऑफ पीस में एक भाषण दिया, जो ऑरलैंडो गोलीबारी कांड पीड़ितों की याद में एक मिनट का मौन रखकर शुरू हुआ।
यूएस हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स की डेमोक्रेटिक लीडर नैंसी पेलोसी ने एक बयान में कहा, “तिब्बतियों एवं दुनियाभर के लोगों के पूजनीय दलाई लामा हमें मानवीय अधिकारों की हिफाजत करने, समानता का प्रचार, पर्यावरण की रक्षा करने के हमारे महान कर्तव्य की याद दिलाते हैं।”
व्हाइट हाउस ने मीडिया को इस खास मुलाकात से दूर रखा हुआ है।
हालांकि, चीन सरकार ने अमेरिका को चेताया है कि चीन उम्मीद करता है कि दलाई लामा एवं ताईवान की राष्ट्रपति साई इंग-वेन का दौरा चीन की वन-चाइना नीति के प्रति अमेरिका के समर्थन को खतरे में नहीं डालेगा। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews