वाशिंगटन, 31 मई । व्हाइट हाउस में सोमवार को परिसर के उत्तरी हिस्से में एक संदिग्ध पैकेट फेंका गया था, जिसके बाद सुरक्षा हड़कंप मच गया और व्हाइट हाउस को कुछ देर के लिए बंद कर लिया गया। हालांकि कुछ ही देर बाद इसे फिर से खोल दिया गया और सामान्य स्थिति बहाल कर दी गई। ‘एनबीसी न्यूज’ के मुताबिक, परिसर में संदिग्ध पैकेट फेंकने का आरोप एक महिला पर लगा है, जिसे हिरासत में ले लिया गया है। सुरक्षा तंत्र मामले की जांच कर रहा है।
यह घटना सोमवार दोपहर 12.15 बजे हुई। इससे कुछ समय पहले ही अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा एरलिंग्टन नेशनल सीमेंट्री में आयोजित मेमोरियल डे सर्विस में शामिल होने के बाद यहां पहुंचे थे। उन्होंने अज्ञात मृतकों के मकबरों पर पुष्पचक्र भी अर्पित किए।
यह इस माह की दूसरी घटना है, जब व्हाइट हाउस को बंद किया गया। इससे पहले 20 मई को व्हाइट हाउस के बाहर जांच चौकी के पास हथियार दिखा रहे एक व्यक्ति को खुफिया सेवा के कर्मियों ने गोली मार दी थी। इस घटना के बाद भी करीब एक घंटे तक व्हाइट हाउस को बंद कर दिया गया था।(आईएएनएस/सिन्हुआ)
Follow @JansamacharNews