नई दिल्ली, 27 जून (जनसमा)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 26 जून, 2016 को नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय मादक प्रदार्थ दुरुपयोग एवं अवैध व्यापार विरोधी दिवस के अवसर पर शराब और मादक द्रव्यों (ड्रग्स) की रोकथाम के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्रस्तुत प्रदान किये।
इस अवसर पर बोलते हुए राष्ट्रपति ने शराब और मादक द्रव्यों के सेवन की रोकथाम के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए पुरस्कार प्राप्त लोगों से जागरुक बने रहने और खतरों से सतर्क रहते हुए अपने प्रयासों को जारी रखने की बात कही। राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों बुरी आदतें देश और दुनिया के सामाजिक जीवन में तबाही का कारण है।
राष्ट्रपति ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की इस पहल की सरहाना करते हुए कहा कि मंत्रालय को नागरिक समाज की आवश्यकता पर गौर करते रहना होगा और साथ ही गैर सरकारी संगठनों को समाज से इन बुराइयों को खत्म करने के लिए सरकार के साथ मिलकर काम करना होगा।
राष्ट्रपति ने कहा कि कई अध्ययनों से पता चलता है कि आतंकवाद, तस्करी और मादक द्रव्यों की गतिविधियों का आपसी संबंध होता है। जब तक इन संबंधों को तोड़ा नहीं जाता तब तक इन तीनों बुराइयों से निपटना काफी कठिन होगा।
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री, विजय सांपला और कृष्ण पाल गुर्जर शामिल थे।
Follow @JansamacharNews