वीरभद्र देंगे शहीदों के परिवारों को वित्तीय सहायता

शिमला, 24 फरवरी। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने मण्डी जिले के शहीद श्री राज कुमार राणा और शिमला जिले के श्री ओम प्रकाश, जिन्होंने हाल ही में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से लड़ते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया है, के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की है।

उन्होंने सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों और सम्बन्धित उपायुक्तों को निजी तौर पर शहीदों के पैतृक स्थानों का दौरा करने तथा उनके आश्रितों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

वीरभद्र सिंह ने कहा कि दोनों सैनिकों ने राष्ट्र की एकता, अखण्डता तथा सुरक्षा को कायम रखने के लिये अपने प्राणों का बलिदान दिया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के बहादुर सिपाहियों ने हमेशा ही देश के लिये सर्वोच्च बलिदान दिए हैं। वीर सैनिकों के बलिदान को राज्य और देश के लोगों द्वारा हमेशा याद किया जाएगा।