मैड्रिड, 7 अक्टूबर | अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने इस बात का खंडन किया है कि उसने रूस की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा पर चार साल का प्रतिबंध लगाने की कोशिश की थी। खेल पंचाट न्यायालय (सीएएस) के आदेश पर शारापोवा पर लगे प्रतिबंध की समयसीमा को घटाकर 15 माह कर दिया गया है।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, सीएएस के इस आदेश के बाद आईटीएफ ने गुरुवार को अपने बयान में कहा कि उसने शारापोवा पर चार साल का प्रतिबंध लगाने की कोशिश नहीं की थी, जैसाकि कहा जा रहा है।
आईटीएफ ने अपने एक बयान में कहा कि यह फैसला करने का अधिकार स्वतंत्र अधिकरण और उसके बाद सीएएस पैनल का था कि शारापोवा के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाए।
बयान में कहा गया है कि आईटीएफ ने शारापोवा की कानूनी टीम को सुनवाई से पहले यह अवसर दिया था कि वह पंचाट के किसी भी सदस्य की नियुक्ती पर आपत्ति जता सकती है। लेकिन, शारापोवा की कानूनी टीम ने एक लिखित पत्र में बताया कि उन्हें किसी प्रकार की आपत्ति नहीं है। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews