मुंबई, 17 जुलाई | ‘धक धक गर्ल’ के रूप में पहचानी जाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने ने बताया कि उनके लिए बॉलीवुड डांस सीखना थोड़ा मुश्किल था, क्योंकि वह शास्त्रीय नर्तक थीं।
डांस रियलिटी टेलीविजन शो ‘सो यू थिंक यू कैन डांस’ के सेट पर माधुरी ने बॉलीवुड में अपने शुरुआती दिनों के बारे में बातचीत की। उन्होंने कहा कि उनके लिए बॉलीवुड के डांस सीखना थोड़ा मुश्किल था, क्योंकि वह कथक नर्तकी थीं।
माधुरी ने कहा, “जब आप शास्त्रीय नर्तकी होते हैं तो दूसरे तरह के डांस सीखना थोड़ा मुश्किल होता है और यह वो समय था जब मुझे बुरा लगता था कि आखिर मैं क्यों बॉलीवुड डांस क्यों नहीं कर सकती, जबकि मैं अच्छी नर्तक हूं।”
बयान के मुताबिक, माधुरी शो में टेरेंस लुइस और बॉस्को मार्टिस के साथ निर्णायक मंडल की सदस्य हैं।
कोरियोग्राफर गीता कपूर ने सभी निर्णायकों को फिनाले के लिए कोरियोग्राफ किया है।
शो में टेरेंस जहां ‘बाजीराव मस्तानी’ से ‘मलहारी’ गीत पर थिरकते नजर आएंगे, वहीं माधुरी ‘बाजीराव मस्तानी’ से ‘दीवानी मस्तानी’ के रीमिक्स संस्करण पर डांस करेंगी और बॉस्को नृत्य के माध्यम से अपनी यात्रा में चित्रित करते नजर आएंगे।
इसका प्रसारण रविवार रात टेलीविजन चैनल एंडटीवी पर होगा। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews