cनई दिल्ली,1 जुलाई | हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी धनराज पिल्ले ने प्रधानमंत्री नेरन्द्र मोदी से राष्ट्रीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद शाहिद के इलाज में सहायता करने की अपील की है। शाहिद इस समय गुडगांव के अस्पताल में बीमारी से जूझ रहे हैं।
शाहिद इस समय मेदांता मेडीसिटी अस्पताल में लीवर और किडनी की समस्या का इलाज करा रहे हैं।
पीलिया और डेंगू के कारण उनकी स्थिति और भी बिगड़ गई है। उन्हें मंगलवार को वाराणसी से यहां लाया गया था।
पिल्ले ने एक बयान में कहा, “शाहिद भाई महान खिलाड़ी हैं। वह ऐसे शख्स हैं जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है। पूरे विश्व में अगर भारतीय हॉकी को पहचान मिली है तो वह उनके जैसे खिलाड़ियों के कारण ही मिली है। एक खिलाड़ी और एक इनसान होने के नाते उन्होंने हमेशा भारत को सम्मान दिलाया है।”
पूर्व कप्तान ने कहा, “यह दुख की बात है कि एक भी वरिष्ठ नेता ने उनकी हालत के बारे में जानने की कोशिश नहीं की। वह दो दिन से आईसीयू में हैं।”
पिल्ले ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री, खेल मंत्री और सभी खेल संघों से अपील करता हूं कि शाहिद भाई की हालत को देख कर उनकी मदद करें। हम हर जगह से समर्थन जुटाने की कोशिश कर रहे हैं।” –-आईएएनएस
Follow @JansamacharNews