शिकारी पक्षी सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर : ऐसे पक्षियों की भारत में 46 प्रजातियां

नई दिल्ली, 10 मार्च (जनसमा)। सरकार ने अफ्रीका तथा यूरेशिया के शिकारी पक्षियों के संरक्षण के लिए शिकारी पक्षी सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। शिकारी पक्षियों में 76 प्रकार के पक्षी आते हैं। इनमें गिद्ध, बाज, चील, उल्लू और आक्रमक बाज सहित 46 प्रजातियां भारत में पाई जाती है। भारत शिकारी पक्षी सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वाला 56वां देश है।

सहमति ज्ञापन पर 7 मार्च, 2016 को आबूधाबी में संयुक्त अरब अमीरात में भारत के राजदूत  टी.पी. सीतारमण ने हस्ताक्षर किया।  शिकारी पक्षी सहमति ज्ञापन 22 अक्टूबर, 2008 को पूरा हुआ था और यह 1 नवंबर, 2008 से प्रभावी हुआ। शिकारी पक्षी सहमति ज्ञापन प्रवासी प्रजाति कार्यालय समझौता का हिस्सा है और कानूनी रूप से बाध्यकारी नहीं है।

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 30 दिसंबर, 2015 को अफ्रीका तथा यूरेशिया के शिकारी पक्षियों के संरक्षण के लिए शिकारी पक्षी सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के पर्यावरण, वन तथ जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के प्रस्ताव को स्वीकार किया था।