भोपाल, 1 जुलाई | मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जून में चीन की यात्रा को निवेश प्रोत्साहित करने के लिए की गई यात्रा बताया गया, लेकिन सरकार ने इस यात्रा को निवेश की बजाय कम्युनिस्ट पार्टी के आमंत्रण पर हुई यात्रा बताया और कहा कि इस यात्रा का सारा खर्च चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने उठाया है। मंत्रिमंडल विस्तार के बाद शुक्रवार को हुई इसकी पहली बैठक में मुख्यमंत्री चौहान ने अपनी चीन यात्रा के कई रोचक संस्मरण सुनाए।
फाइल फोटो : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने संवाददाताओं को बताया कि मुख्यमंत्री चौहान की यात्रा निवेश के लिए नहीं थी, बल्कि वह चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के आमंत्रण पर गए थे, उनकी यात्रा का खर्च राज्य सरकार नहीं, बल्कि कम्युनिस्ट पार्टी ने उठाया।
नरोत्तम मिश्रा ने चौहान द्वारा बैठक में दी गई जानकारी के आधार पर संवाददाताओं को बताया कि चौहान ने इस यात्रा के दौरान कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो, गवर्नर और कई मंत्रियों से भी मुलाकात की।
मिश्रा के मुताबिक, चीन की सरकार ने राज्य में संचालित एक रुपये प्रति किलोग्राम गेहूं, चावल व नमक की योजना की सराहना की।
Follow @JansamacharNews