नई दिल्ली/मुंबई, 21 अक्टूबर| चर्चित शीना बोरा हत्याकांड में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को एक विशेष अदालत में पूरक आरोप पत्र दाखिल कर दिया। इंद्राणी मुखर्जी की बेटी शीना बोरा (24) की 24 अप्रैल, 2012 को एक वाहन में कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी, और उसे जला दिया गया था तथा उसके अधजले शव को एक बैग में डालकर मुंबई के पास रायगढ़ जिले के गागोडे के निकट एक जंगल में फेंक दिया गया था।
मामले में मुंबई पुलिस ने इंद्राणी, उसके पूर्व ड्राइवर श्यामवर पी.राय तथा उसके पूर्व पति संजीव खन्ना को अगस्त 2015 को गिरफ्तार किया था। इसके बाद सीबीआई ने इंद्राणी के पति पीटर मुखर्जी को नवंबर में गिरफ्तार किया।
इस साल 20 जून को विशेष अदालत ने पीटर की सरकारी गवाह तथा अभियोजन पक्ष का गवाह बनने पर माफी वाली याचिका को मंजूरी दे दी थी।
सीबीआई ने नवंबर 2015 में दाखिल अपने आरोप पत्र में इंद्राणी, खन्ना तथा राय को आरोपी बनाया था। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews