बीजिंग, 12 सितम्बर | चीन ने सोमवार को राष्ट्रपति शी जिनपिंग की नेपाल यात्रा रद्द किए जाने की खबर का खंडन किया और कहा कि यह कहना अनुचित है।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने यहां संवादाताओं से कहा, “यह कहना उचित नहीं है कि उनका नेपाल दौरा रद्द कर दिया गया है। हम यह नहीं कह सकते कि यह रद्द है या नहीं।”
उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष एक-दूसरे के संपर्क में है।
हुआ ने कहा कि चीन नेपाल से अपने संबंध को विशेष महत्व देता है।
उन्होंने कहा, “हम अपने नेपाल के साथ नए द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देना चाहते हैं।”
कुछ मीडिया रपटों के अनुसार, काठमांडू में तैयारियों में कमी और नेपाल के नई दिल्ली के प्रति झुकाव की वजह से शी ने अक्तूबर में प्रस्तावित नेपाल की अपनी यात्रा रद्द कर दी है।
रपट में यह भी कहा गया है कि चीन मार्च में नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली की बीजिंग यात्रा के समय हुए समझौते के नहीं लागू किए जाने से भी नाराज है।
नेपाल ने भी रपट का खंडन किया है।
नेपाल के विदेश मंत्री प्रकाश शरण महात ने कहा कि हम चीन के राष्ट्रपति की यात्रा की उम्मीद कर रहे हैं, हालांकि अभी इसकी तारीख तय नहीं हुई है।
यदि चीनी राष्ट्रपति शी नेपाल जाते हैं तो यह उनका पहला नेपाल दौरा होगा।
नेपाल में संवैधानिक संकट के बाद बीजिंग के करीब जाने से, नई दिल्ली और काठमांडू के सौहार्द्रपूर्ण संबंध बुरी तरह प्रभावित हो गए थे।
Follow @JansamacharNews