नई दिल्ली, 4 अगस्त | गायिका शुभा मुद्गल को सांप्रदायिक सौहार्द, शांति और सद्भावना को बढ़ावा देने की दिशा में उत्कृष्ट योगदान के लिए राजीव गांधी राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। शुभा मुद्गल हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत की एक जानी-मानी गायिका हैं।
प्रतिष्ठित गायिका को 20 अगस्त को जवाहर भवन सभागार में एक विशेष समारोह में पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। पुरस्कार में उन्हें 10 लाख रुपये नकद और एक प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।
फोटो: गायिका शुभा मुद्गल
राजीव गांधी राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार सलाहकार समिति के सदस्य सचिव मोतीलाल वोरा ने एक बयान जारी कर कहा, “राजीव गांधी राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार की सलाहकार समिति ने 30 जुलाई को अपनी बैठक में फैसला लिया था कि सांप्रदायिक सौहार्द, शांति और सद्भावना को बढ़ावा देने की दिशा में उत्कृष्ट योगदान के लिए शुभा मुद्गल को 23वां राजीव गांधी राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार दिया जाएगा।”
बयान के मुताबिक, “राजीव गांधी राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार राजीव गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर दिया जाता है। शांति और सांप्रदायिक सद्भाव और हिंसा के खिलाफ मुहिम को बढ़ावा देने में उनके योगदान को स्थायी तौर पर याद रखने के लिए यह पुरस्कार शुरू किया गया था।”
–आईएएनएस