मुंबई, 6 जुलाई | देश के शेयर बाजार बुधवार को ईद की पूर्वघोषित छुट्टी के मौके पर बंद हैं। हालांकि कई जगह ईद का अवकाश अब छह जुलाई की बजाय सात जुलाई यानी गुरुवार को घोषित किया गया है। शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 111.89 अंकों की गिरावट के साथ 27,166.87 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 34.75 अंकों की गिरावट के साथ 8,335.95 पर बंद हुआ था।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार सुबह 61.96 अंकों की तेजी के साथ 27,340.72 पर खुला था। दिनभर के कारोबार में इसने 27,348.66 के ऊपरी और 27,127.30 के निचले स्तर को छुआ था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी मंगलवार सुबह 8.6 अंकों की तेजी के साथ 8,379.30 पर खुला था। दिनभर के कारोबार में इसने 8,381.45 के ऊपरी और 8,319.95 के निचले स्तर को छुआ था।
एनएसई की वेबसाइट के अनुसार, शेयर बाजार नियमित कारोबार के लिए सात जुलाई को खुलेंगे। —आईएएनएस
Follow @JansamacharNews