अहमदाबाद, 18 जून | भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रवीन्द्र जडेजा गुजरात के गिर राष्ट्रीय अभ्यारण्य में एशियाई शेरों के साथ फोटों खिंचवाकर विवाद में फंस गए हैं। उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। तस्वीर के सामने आने के बाद गुजरात के वन विभाग ने जांच के आदेश दे दिए हैं। इस तस्वीर में जडेजा अपनी पत्नी रीवा वा अन्य के साथ हैं और इनके पीछे कई शेर नजर आ रहे हैं।
वन विभाग के अधिकारियों द्वारा पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों के लिए शेरों के साथ सेल्फी नहीं लेने और खुद को खतरे में नहीं डालने की चेतावनी व सलाह के जारी होने के बाद यह तस्वीर सामने आई है।
फाइल फोटो: भारतीय क्रिकेटर रवीन्द्र जडेजा फरवरी 5, 2016 को राजकोट में सगाई के दौरान रीवा वा के साथ।
इस मामले को लेकर गुजरात उच्च न्यायालय में शुक्रवार को जनहित याचिका भी दायर की गई जिसमें मामले की जांच कराने की मांग की गई है।
जडेजा और उनकी पत्नी ने गाड़ी से उतरकर शेरों के साथ कुछ फोटो खिंचवाए थे। इन तस्वीरों में कुछ वन सुरक्षा कर्मी भी दिखाई दे रहे हैं।
मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ) अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने पत्रकारों को बताया, “यह एक संरक्षित वन है और पर्यटकों को गाड़ी से नीचे उतरने की इजाजत नहीं है। हमें इस बात की जानकारी मिली है कि सोशल मीडिया पर क्रिकेट खिलाड़ी की ऐसी तस्वीर वायरल हुई है जिसमें उन्होंने गाड़ी से उतरकर शेरों के साथ सेल्फी ली है।”
उन्होंने बताया, “यहां तक कि तस्वीरों में कुछ वन सुरक्षा कर्मी भी दिखाई दे रहे हैं। इसलिए हमने गिर राष्ट्रीय उद्यान के अधीक्षक को इस मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा है।”
Follow @JansamacharNews