श्री नदी पर बने अस्थायी पुल को पार करते ग्रामवासी।

असम के कामरूप जिले के दक्षिण में स्थित उकीम गांव पहुंचने के लिए 12 जुलाई 2016 को श्री नदी पर बने अस्थायी पुल को पार करते ग्रामवासी। यह इलाका असम का सबसे पिछड़ा इलाका माना है। हर सप्ताह पडोसी राज्य मेघालय से खासी जनजाति के लोग अपना सामान खरीदने और बेचने के लिए साइकिल से और पैदल असम के उकीम गांव आते हैं । इस इलाके के निवासियों के लिए रस्सियों से बना यही एक मार्ग है जो खतरनाक है।