बनारस, 21 अप्रैल| वाराणसी से सांसद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 अप्रैल को बनारस आ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संगठन के पास उनके आगमन की औपचारिक सूचना पहुंच गई है। मोदी इस बार बनारस प्रवास के दौरान तीन मुख्य कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इनमें सबसे प्रमुख संकटमोचन संगीत समारोह है। यह समारोह 26 अप्रैल से शुरू हो रहा है।
प्रधानमंत्री इससे पूर्व 22 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र आए थे।
इस बार उनका महत्वपूर्ण कार्यक्रम संकटमोचन संगीत समारोह होगा। इस समारोह में शामिल होने के बाबत उन्होंने पिछले वर्ष इच्छा भी जताई थी।
मंदिर के महंत प्रो़ विश्वंभरनाथ मिश्र ने मोदी को इस साल के समारोह में शामिल होने के लिए पहले ही न्योता भेज दिया था। अब सूचना प्रधानमंत्री कार्यालय से मिल चुकी है।
प्रसिद्ध संकटमोचन संगीत समारोह इस बार छह दिन चलेगा। एक मई तक चलने वाले संगीत मेले में पंडित जसराज, हरिप्रसाद चौरसिया, विश्वमोहन भट्ट, शिवमणि, कविता कष्णमूर्ति, सोमा घोष सहित 42 दिग्गज कलाकार शामिल होंगे। उस्ताद गुलाम अली के भी आने की संभावना है।
भाजपा सूत्रों के अनुसार, मोदी 29 अप्रैल को बनारस पहुंचेंगे। यहां वह 1,000 ई-रिक्शा एवं 11 ई-बोट का वितरण भी करेंगे। मोदी मांझी समाज के जीवन स्तर में सुधार के लिए कुछ योजनाओं की घोषणा भी कर सकते हैं।
Follow @JansamacharNews