नई दिल्ली, 6 अक्टूबर (जस)| राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरुवार को भारत के नवीनतम संचार उपग्रह जीसैट-18 के सफलतापूर्वक लांच किए जाने पर इसरो को बधाई दी है।
इसरो के अध्यक्ष ए.एस किरण कुमार को भेजे संदेश में ऱाष्ट्रपति ने कहा कोरोऊ से एरियन 5वीए-231 लांच व्हेकील द्वारा भारत के नवीनतम संचार उपग्रह जीसैट-18 को सफलतापूर्वक लांच करने पर आपको और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की पूरी टीम को बधाई।
राष्ट्रपति मुखर्जी ने कहा “मैं समझता हूं कि जीसैट-18 के साथ सी- बैंड, अपर एक्सटेंडेड सी बैंड तथा केयू बैंड में 48 कम्युनिकेशन ट्रांसपांडर हैं।
इससे इसरो के वर्तमान 14 दूरसंचार उपग्रह को मजबूती मिलेगी और दूरसंचार सेवाएं उपलब्ध होंगी।
कृपया आपके वैज्ञानिकों के दल, इंजीनियरों,टेक्नॉजिस्ट तथा मिशन से जुड़े सभी लोगों को मेरी बधाई दें। मैं आऩे वाले वर्षों में इसरो की निरन्तर सफलता की कामना करता हूं। “
Follow @JansamacharNews