सच्ची घटनाओं पर बनी फिल्मों का साल 2016

मुंबई, 26 अप्रैल| इस वर्ष ‘एयरलिफ्ट’, ‘नीरजा’ और ‘अलीगढ़’ जैसी सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्मों ने बॉलीवुड में ‘रियल सिनेमा’ की एक लहर चला दी है। हाल ही में रिलीज हुए मनोज बाजपेयी की आगामी फिल्म ‘ट्रैफिक’ के ट्रेलर ने ऐसी ही एक सच्ची घटना से दर्शकों को रूबरू करवाया है। यह फिल्म छह मई को रिलीज होगी।

फोटोः नई दिल्ली में 15 फरवरी, 2016 को ‘द नीरजा आई निव’ पुस्तक लॉन्च करते हुए अभिनेत्री सोनम कपूर और शबाना आज़मी। (आईएएनएस)

जनता भी सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्मों को देखने में अधिक रूचि दर्शा रहे हैं। इस तरह की लगभग सभी फिल्मों ने बॉक्सऑफिस पर अच्छा कारोबार किया है और इसके मुख्य कलाकारों को हर ओर से प्रशंसा मिल रही है।

ऐसा लग रहा है कि ऐसी फिल्मों का एक नया दौर चल पड़ा है। फिल्म जगत के दिग्गज कलाकार भी इस तरह की फिल्में करने के लिए उत्सुक हैं और इसके लिए वह भरसक प्रयास करने से पीछे नहीं हट रहे हैं।

मनोज की फिल्म भी एक ट्रैफिक हवलदार की एक जिंदादिल को मुंबई के भारी भरकम ट्रैफिक के बीच से निकालते हुए 150 किलोमीटर का रास्ता तय कर पुणे तक पहुंचाने की कहानी है, जो एक सच्ची घटना पर आधारित है।

अभिनेता ने कहा, “इस साल सच्ची घटनाओं पर आधारित कई अच्छी फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिनमें ‘ट्रैफिक’ भी शामिल है। ऐसा लगने लगा है मानो साल 2016 सच्ची कहानियों पर आधारित फिल्मों का साल है।”