सजा के खिलाफ अपील नहीं करेंगे पिस्टोरियस

प्रीटोरिया ,6 जुलाई | दक्षिण अफ्रीका के पैरालिम्पक धावक ऑस्कर पिस्टोरियस की कानूनी टीम ने बुधवार को कहा कि वे हत्या के अपराध में पिस्टोरियस को मिली छह साल की सजा के खिलाफ अपील नहीं करेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रीटोरिया उच्च न्यायालय ने बुधवार को पिस्टोरियस को उनकी प्रेमिका रीवा स्टीनकैंप की हत्या के मामले में छह साल की सजा सुनाई थी।

फैसला सुनाते हुए न्यायाधीश थोकोजिले मासिपा ने कहा कि अदालत को हत्यारोपी पिस्टोरियस पर लगे आरोप की गंभीरता को कम करने वाले कई तथ्य मिले हैं।

मासिपा ने कहा, “परिणामस्वरूप जानबूझकर हत्या करने के आरोपी पिस्टोरियस को मैं छह वर्ष की सजा सुनाती हूं।”

–आईएएनएसप्रीटोरिया ,6 जुलाई (आईएएनएस)| दक्षिण अफ्रीका के पैरालिम्पक धावक ऑस्कर पिस्टोरियस की कानूनी टीम ने बुधवार को कहा कि वे हत्या के अपराध में पिस्टोरियस को मिली छह साल की सजा के खिलाफ अपील नहीं करेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रीटोरिया उच्च न्यायालय ने बुधवार को पिस्टोरियस को उनकी प्रेमिका रीवा स्टीनकैंप की हत्या के मामले में छह साल की सजा सुनाई थी।

फैसला सुनाते हुए न्यायाधीश थोकोजिले मासिपा ने कहा कि अदालत को हत्यारोपी पिस्टोरियस पर लगे आरोप की गंभीरता को कम करने वाले कई तथ्य मिले हैं।

मासिपा ने कहा, “परिणामस्वरूप जानबूझकर हत्या करने के आरोपी पिस्टोरियस को मैं छह वर्ष की सजा सुनाती हूं।”           –आईएएनएस