सड़कों और सेतुओं का कार्य इसी वित्तीय वर्ष में पूरा हो : अखिलेश

लखनऊ, 14 जून (जनसमा)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 06 जनपद मुख्यालयों को 4-लेन सड़क से जोड़े जाने के कार्य को वर्तमान वित्तीय वर्ष में पूरा किए जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा है कि राज्य की प्रमुख नदियों पर निर्माणाधीन 9 दीर्घ सेतुओं का कार्य भी हर हाल में इस वर्ष में पूरा कर लिया जाए।

अखिलेश ने रविवार को अपने सरकारी आवास पर सड़क, सेतु तथा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा के दौरान कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के आर्थिक विकास में आवागमन की बेहतर सुविधा के योगदान से वाकिफ है। इसके दृष्टिगत जिला मुख्यालयों को 4-लेन सड़कों से जोड़ने, नदियों पर पुल बनाने के साथ ही आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का निर्माण कराया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने इस एक्सप्रेस-वे की तर्ज पर समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण का भी फैसला लिया है, ताकि पूर्वांचल का तेजी से विकास हो सके।

बैठक में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि अब तक 49 जिला मुख्यालयों को लोक निर्माण विभाग तथा एनण्एचण्एण्आईण् द्वारा 4-लेन से जोड़ा जा चुका है।