नई दिल्ली, 1 जून | सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने बुधवार को सब्सिडी रहित रसोई गैस और विमान ईंधन (एटीएफ) मूल्यों में वृद्धि कर दी। प्रति सिलेंडर सब्सिडी रहित रसोई गैस का मूल्य 21 रुपये बढ़ा दिया गया है। इस वृद्धि के बाद दिल्ली में यह 548.50 रुपये हो गया, जो पहले 527.50 रुपये था।
स्थानीय कर के मुताबिक अलग-अलग राज्यों में यह वृद्धि अलग-अलग होगी।
विमान ईंधन का मूल्य 9.2 फीसदी बढ़ाया गया।
एटीएफ मूल्य अब दिल्ली में 3,945.47 रुपये या 9.2 फीसदी बढ़कर 46,729.48 रुपये प्रति किलो लीटर हो गया।
गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल मूल्य भी मंगलवार को क्रमश: प्रति लीटर 2.58 रुपये और 2.26 रुपये बढ़ा दिया गया।
फोटोः आईएएनएस।
Follow @JansamacharNews