रांची, 02 जून (जनसमा)। झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सामाजिक दायित्व के तहत राज्य के विकास में यहां कार्यरत कंपनियां बढ़-चढ़ कर सहयोग करें। सभी के सहयोग से ही विकास की गति को तेज किया जा सकता है। उक्त बातें गुरूवार को मुख्यमंत्री नेे कोल इंडिया लिमिटेड के द्वारा सी0एस0आर0 के तहत राशि दिए जाने की सराहना करते हुए कही। उन्होंने कहा कि इस राशि से पर्यटन और बच्चियों की शिक्षा में योगदान होगा।
सीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक गोपाल सिंह ने बताया रजरप्पा मंदिर में विकास कार्य के लिए 50 लाख रुपये तथा बालिका सुरक्षा के लिए 19.85 लाख रुपये की सहयोग राशि दी। दामोदर और भैरवी नदी के संगम पर स्थित इस शक्ति पीठ में देशभर से श्रद्धालु आते हैं। यह झारखंड का प्रमुख तीर्थ स्थल है। विकास कार्य की राशि से रजरप्पा में कम्यूनिटी सेंटर कम टूरिस्ट शेड का निर्माण किया जायेगा।
वहीं 19.85 लाख रू0 की राशि से बालिका सुरक्षा और बालिकाओं के विरुद्ध अत्याचार पर अंकुश लगाने के लिए रांची जिले के बालिका विद्यालयों में पुलिस लाइजनिंग हेतु स्कूल परामर्श अधिकारी के लिए 25 स्कूटी, 25 स्मार्ट फोन, 20 टैब, एक वीडियो प्रोजेक्टर व एक वी0सी0डी0 की खरीद होगी।
सिंह ने कहा कि आनेवाले समय में सी0सी0एल0 सी0एस0आर0 गतिविधि के तहत राज्य के विकास में सहयोग करेगा। इस दौरान अपर मुख्य सचिवएन0एन0 पांडेय, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Follow @JansamacharNews