सभी पार्टियां ‘अच्छे निर्णय’ लेना चाहती हैं : मोदी

नई दिल्लीए 18 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संसद का मानसून सत्र शुरू होने से पहले कहा कि उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से बात की है और वे सत्र में “अच्छे निर्णय”  लेने के मूड में हैं। संसद के मानसून सत्र की शुरुआत पूर्वाह्न् 11 बजे हुई।

मोदी ने कहा, ‘मेरा सभी राजनीतिक दलों में विश्वास है। मैंने उनसे बात की और यह स्पष्ट है कि सभी दल अच्छे फैसले लेने के मूड में हैं।’

उन्होंने कहा, ‘यह सत्र 70वें स्वतंत्रता दिवस से पहले हो रहा है। इस सत्र में सर्वश्रेष्ठ चर्चा तथा देश के हित में बेहतरीन निर्णय लेकर हम स्वतंत्रता के इन 70 वर्षो की यात्रा को नई ऊंचाइयों पर ले जानेए इसे नई दिशा व गति देने के इच्छुक हैं।’

मोदी ने आगे कहा,‘देश को तीव्र गति से आगे ले जाने के लिए हमें संसद में कंधे से कंधा मिलाकर काम करने की जरूरत है।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मानूसन सत्र की पूर्वसंध्या पर विपक्षी दलों के नेताओं से बातचीत की और लंबे समय से लंबित पड़े वस्तु एवं सेवा कर ;जीएसटीद्ध विधेयक को पारित कराने में सहयोग मांगा।

हालांकि, मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने कोई आश्वासन नहीं देते हुए कहा कि वह केवल ‘उचित’ विधेयकों का ही समर्थन करेगी।–आईएएनएस