नई दिल्ली/मुंबई, 16 जून | बॉलीवुड फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ शुक्रवार को रिलीज हो रही है। सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को बंबई उच्च न्यायालय के इस फिल्म को रिलीज करने के आदेश में हस्तक्षेप से इनकार कर दिया। फिल्म के निर्माताओं व व्यापार विशेषज्ञों का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि यह फिल्म बॉक्स आफिस पर काफी सफल रहेगी।
अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी यह फिल्म पंजाब में व्याप्त नशे की समस्या पर आधारित है, जिसका देशभर में 2,000 स्क्रीन पर प्रदर्शन किया जाएगा। इसके निर्माताओं के मुताबिक बुधवार को ऑनलाइन लीक होने के बावजूद फिल्म की रिलीज से पहले की बुकिंग तेजी से जारी है।
फिल्म निर्माताओं अनुराग कश्यप, अभिषेक चौबे, निर्माता एकता कपूर, अभिनेता शाहिद कपूर, आलिया भट्ट और दिलजीत दोसांझ 14 जून, 2016 को मुंबई में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान।
सिनेपोलिस इंडिया के निदेशक (रणनीतिक पहल) देवांग संपत ने आईएएनएस को बताया, “उड़ता पंजाब की एडवांस बुकिंग तेजी से जोर पकड़ रही है। सेंसर बोर्ड के साथ हुए विवाद के कारण दर्शकों में इस फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ी है। मैं समझता हूं कि हर कोई इसे देखना चाहता है। शुक्रवार और शनिवार के शो की आधी बुकिंग हो चुकी है।”
वितरक राजेश ठडानी का कहना है, “इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। मुझे उम्मीद है कि यह पहले दिन 15-20 करोड़ रुपये की कमाई करेगी बशर्ते यह हरियाणा और पंजाब में भी रिलीज हो।”
पंजाब के फिल्म वितरक सुरेंद्र सलूजा को भरोसा है कि उनके राज्य में यह फिल्म ‘जोरदार कमाई’ करेगी।
उन्होंने कहा, “मैंने सुना है कि कुछ लोग फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की योजना बना रहे हैं। लेकिन, मुझे नहीं लगता कि इससे कोई असर होगा। इस फिल्म को अभी तक कई दिक्कतें झेलनी पड़ी हैं। अब इस पर किसी चीज का असर नहीं हो सकता।”
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने निर्माताओं से फिल्म में 89 कट लगाने के लिए कहा था। कट की इस संख्या को बाद में इसकी पुनरीक्षण समिति ने घटा कर 13 कर दिया था।
बाद में बंबई उच्च न्यायालय ने इसे केवल एक कट के साथ हरी झंडी दे दी। जिस दृश्य को काटा गया उसमें फिल्म के हीरो शाहिद कपूर भीड़ के सामने पेशाब करते दिखाए गए हैं।
इसमें यह भी कहा गया है कि इसके निर्माता तीन डिसक्लेमर दिखाएं, “हम ड्रग के प्रयोग को बढ़ावा नहीं देते, हम गाली के प्रयोग को बढ़ावा नहीं देते और हम किसी खास राज्य को निशाना नहीं बना रहे।”
बुधवार शाम तक फिल्म के निर्माता चिंतित थे कि फिल्म शुक्रवार को रिलीज हो पाएगी या नहीं। पंजाब की एक मानवाधिकार संस्था ने शीर्ष न्यायालय में इस फिल्म के खिलाफ याचिका दायर कर इस पर रोक लगाने की मांग की थी और कहा था कि इसमें पंजाब को गलत तरीके से दिखाया गया है।
हालांकि ‘उड़ता पंजाब’ के निर्माताओं को सेंसर बोर्ड का सर्टिफिकेट बुधवार शाम को ही मिल गया था। हैरत की बात है कि इस पर बंबई उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के नाम लिखे है, जिन्होंने फैसला सुनाया था।
लेकिन, इसके बाद भी समस्या दूर नहीं हुई।
पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा पंजाब और पंजाब के लोगों को गलत तरीके से दिखाने का आरोप लगा कर दायर की गई याचिका को खारिज करने के बाद निमार्ताओं ने राहत की सांस ली ही थी कि यह फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई।
इसके बाद फिल्म की टीम ने काफी भागदौ़ड़ कर आननफानन में इसे इंटरनेट से हटवाया।
इस फिल्म के सह निर्माता अनुराग कश्यप ने सीबीएफसी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि यह लीक ‘निहित स्वार्थो द्वारा अपने हक के लिए लड़ाई लड़ रहे लोगों को हतोत्साहित करने के लिए की गई है।’
फिल्म में शाहिद कपूर, करीना कपूर, आलिया भट्ट एवं दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में हैं।
बॉलीवुड सितारों ने लोगों से ‘उड़ता पंजाब’ का पायरेटेड संस्करण देखने के बजाय इसे सिनेमाघरों में देखने का आग्रह किया है, जिससे फिल्म के कलाकारों की दो साल की कड़ी मेहनत बर्बाद न हो।
फिल्म की अभिनेत्री आलिया भट्ट ने ट्विटर पर लिखा, “दोस्तों, दो साल की कड़ी मेहनत, खून-पसीना बर्बाद न करें..कृपया ‘उड़ता पंजाब’ सिनेमाघरों में ही देखें।”
फिल्म में टॉमी सिंह नाम के एक रॉकस्टार की भूमिका निभा रहे शाहिद कपूर ने लिखा, “इस फिल्म में कइयों ने अपना खून पसीना बहाया है। यह हमारे साथ-साथ आपकी भी लड़ाई है। अब समय है जब आप दिखा सकते हैं। ‘उड़ता पंजाब’ सिनेमाघरों में देखें।”
नई दिल्ली/मुंबई, 16 जून (आईएएनएस)| बॉलीवुड फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ शुक्रवार को रिलीज हो रही है। सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को बंबई उच्च न्यायालय के इस फिल्म को रिलीज करने के आदेश में हस्तक्षेप से इनकार कर दिया। फिल्म के निर्माताओं व व्यापार विशेषज्ञों का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि यह फिल्म बॉक्स आफिस पर काफी सफल रहेगी।
अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी यह फिल्म पंजाब में व्याप्त नशे की समस्या पर आधारित है, जिसका देशभर में 2,000 स्क्रीन पर प्रदर्शन किया जाएगा। इसके निर्माताओं के मुताबिक बुधवार को ऑनलाइन लीक होने के बावजूद फिल्म की रिलीज से पहले की बुकिंग तेजी से जारी है।
सिनेपोलिस इंडिया के निदेशक (रणनीतिक पहल) देवांग संपत ने आईएएनएस को बताया, “उड़ता पंजाब की एडवांस बुकिंग तेजी से जोर पकड़ रही है। सेंसर बोर्ड के साथ हुए विवाद के कारण दर्शकों में इस फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ी है। मैं समझता हूं कि हर कोई इसे देखना चाहता है। शुक्रवार और शनिवार के शो की आधी बुकिंग हो चुकी है।”
वितरक राजेश ठडानी का कहना है, “इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। मुझे उम्मीद है कि यह पहले दिन 15-20 करोड़ रुपये की कमाई करेगी बशर्ते यह हरियाणा और पंजाब में भी रिलीज हो।”
पंजाब के फिल्म वितरक सुरेंद्र सलूजा को भरोसा है कि उनके राज्य में यह फिल्म ‘जोरदार कमाई’ करेगी।
उन्होंने कहा, “मैंने सुना है कि कुछ लोग फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की योजना बना रहे हैं। लेकिन, मुझे नहीं लगता कि इससे कोई असर होगा। इस फिल्म को अभी तक कई दिक्कतें झेलनी पड़ी हैं। अब इस पर किसी चीज का असर नहीं हो सकता।”
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने निर्माताओं से फिल्म में 89 कट लगाने के लिए कहा था। कट की इस संख्या को बाद में इसकी पुनरीक्षण समिति ने घटा कर 13 कर दिया था।
बाद में बंबई उच्च न्यायालय ने इसे केवल एक कट के साथ हरी झंडी दे दी। जिस दृश्य को काटा गया उसमें फिल्म के हीरो शाहिद कपूर भीड़ के सामने पेशाब करते दिखाए गए हैं।
इसमें यह भी कहा गया है कि इसके निर्माता तीन डिसक्लेमर दिखाएं, “हम ड्रग के प्रयोग को बढ़ावा नहीं देते, हम गाली के प्रयोग को बढ़ावा नहीं देते और हम किसी खास राज्य को निशाना नहीं बना रहे।”
बुधवार शाम तक फिल्म के निर्माता चिंतित थे कि फिल्म शुक्रवार को रिलीज हो पाएगी या नहीं। पंजाब की एक मानवाधिकार संस्था ने शीर्ष न्यायालय में इस फिल्म के खिलाफ याचिका दायर कर इस पर रोक लगाने की मांग की थी और कहा था कि इसमें पंजाब को गलत तरीके से दिखाया गया है।
हालांकि ‘उड़ता पंजाब’ के निर्माताओं को सेंसर बोर्ड का सर्टिफिकेट बुधवार शाम को ही मिल गया था। हैरत की बात है कि इस पर बंबई उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के नाम लिखे है, जिन्होंने फैसला सुनाया था।
लेकिन, इसके बाद भी समस्या दूर नहीं हुई।
पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा पंजाब और पंजाब के लोगों को गलत तरीके से दिखाने का आरोप लगा कर दायर की गई याचिका को खारिज करने के बाद निमार्ताओं ने राहत की सांस ली ही थी कि यह फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई।
इसके बाद फिल्म की टीम ने काफी भागदौ़ड़ कर आननफानन में इसे इंटरनेट से हटवाया।
इस फिल्म के सह निर्माता अनुराग कश्यप ने सीबीएफसी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि यह लीक ‘निहित स्वार्थो द्वारा अपने हक के लिए लड़ाई लड़ रहे लोगों को हतोत्साहित करने के लिए की गई है।’
फिल्म में शाहिद कपूर, करीना कपूर, आलिया भट्ट एवं दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में हैं।
बॉलीवुड सितारों ने लोगों से ‘उड़ता पंजाब’ का पायरेटेड संस्करण देखने के बजाय इसे सिनेमाघरों में देखने का आग्रह किया है, जिससे फिल्म के कलाकारों की दो साल की कड़ी मेहनत बर्बाद न हो।
फिल्म की अभिनेत्री आलिया भट्ट ने ट्विटर पर लिखा, “दोस्तों, दो साल की कड़ी मेहनत, खून-पसीना बर्बाद न करें..कृपया ‘उड़ता पंजाब’ सिनेमाघरों में ही देखें।”
फिल्म में टॉमी सिंह नाम के एक रॉकस्टार की भूमिका निभा रहे शाहिद कपूर ने लिखा, “इस फिल्म में कइयों ने अपना खून पसीना बहाया है। यह हमारे साथ-साथ आपकी भी लड़ाई है। अब समय है जब आप दिखा सकते हैं। ‘उड़ता पंजाब’ सिनेमाघरों में देखें।”
Follow @JansamacharNews