सभी राष्ट्रीय राजमार्ग सन् 2019 तक रेलवे क्रॉसिंग से मुक्त होंगे

नई दिल्ली, 02 मार्च (जनसमा)। देश में सभी राष्ट्रीय राजमार्गों को सन् 2019 से रेलवे क्रॉसिंग से मुक्त कर दिया जाएगा। इस पर दस हजार करोड़ रुपया खर्च होगा।सरकार ने इस काम के लिए सेतुभारतम परियोजना का शुभारंभ करने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी 4 मार्च, 2016 को नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में इस परियोजना का शुभारंभ करेंगे।

सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री  नितिन गडकरी ने पत्रकारों को बताया कि इस परियोजना के तहत 208 स्थानों की रेल ओवर ब्रिज या अंडरपास निर्माण के लिए पहचान की गई है।

उन्होंने कहा कि इस परियोजना पर 10,200 करोड़ रुपये खर्च होने की उम्मीद है। उन्होंने यह भी कहा कि उपरोक्त के अलावा पुराने पुलों को हटाने के लिए 1500 नए पुलों का निर्माण करने का भी प्रस्ताव है।

गडकरी ने आने वाले वर्षों में सड़क परिवहन, राजमार्ग और जहाजरानी मंत्रालय के लिए रोडमैप की जानकारी देते हुए बताया कि 2016-17 के बजट प्रावधानों से इन क्षेत्रों को काफी बढ़ावा मिलेगा।