समाजवादी पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं, हम सब एक : शिवपाल

लखनऊ, 18 सितंबर । समाजवादी पार्टी में चल रहे सियासी संकट के लगभग शांत होने के बाद पार्टी के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पार्टी मुख्यालय पहुंचे और बंद कमरे बैठक की। उन्होंने कहा कि पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है, जो करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

उन्होंने प्रमुख कार्यकर्ताओं और नेताओं को गुटबाजी न करने की चेतावनी दी और कहा कि नेता जी (मुलायम सिंह यादव) ने जो फैसला कर दिया, उसे सबको मानना होगा। उन्होंने कहा कि अब पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं होनी चाहिए। अब जो गुटबाजी करता पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

शिवपाल ने कहा कि सपा के समारोहों में ‘सपा जिंदाबाद’ का नारा लगना चाहिए। पहले सपा जिंदाबाद। फिर नेता जी जिंदाबाद। उसके बाद जो मुख्य अतिथि हों या मुख्यमंत्री, उनका नारा लगना चाहिए।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा, “अब आप लोग भी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लग जाइए, हम सब एक हैं।” (आईएएनएस/आईपीएन)