कोलकाता, 22 सितम्बर | दिल्ली में 21 साल की शिक्षिका की छुरा घोंप कर हत्या किए जाने की घटना को ‘वीभत्स’ करार देते हुए महानायक अमिताभ बच्चन ने बुधवार को कहा कि समाज को बदलना होगा। उन्होंने कहा, “मैंने वीडियो देखा। बहुत दुखद है। समाज को बदलना होगा। हमें कोशिश करते रहना होगा। हर कोई बस यही कहता है कि ‘यह मेरा काम नहीं है, मुझे इसमें दिलचस्पी नहीं है’।”
बिग बी ने यहां फिल्म ‘पिंक’ के प्रचार अभियान में कहा, “बहुत से लोग किसी की मदद करने से डरते हैं। उन्हें लगता है कि उन्हें पुलिस परेशान करेगी। वे इसमें शामिल होना नहीं चाहते।”
हालांकि, अमिताभ ने कहा कि समाज ‘धीरे-धीरे’ बदल रहा है और कानून व्यवस्था भी बदल रही है।
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि यदि कोई व्यक्ति मौके पर मौजूद होता है और वह किसी व्यक्ति को अस्पताल या पुलिस स्टेशन लेकर जाता है तो उससे सवाल नहीं किए जाने चाहिए।”
उन्होंने कहा, “जब सड़क पर कुछ होता है, तो ज्यादातर लोग वहां से निकल जाते हैं, क्योंकि वे डरते हैं। लेकिन अब लोगों में बहुत समझ विकसित हो रही है और कानून भी बदल रहे हैं।” –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews