लखनऊ, 27 फरवरी (जनसमा)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि लोकतंत्र तभी मजबूत होगा, जब मीडिया सशक्त होगी। मीडिया में आने वाली खबरें बहुत महत्वपूर्ण होती हैं। कोई खबर अगर सरकार की नाकामी दिखाती है तो भी वह अच्छी है, क्योंकि इससे सरकार को अपनी योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन एवं संचालन में होने वाली कमियों का पता चलता है।
फाईल फोटोः अखिलेश यादव (आईएएनएस)
उन्होंने कहा कि नाकामी की खबर को सरकार सूचना मानती है, इसलिए उस पर कोई नाराजगी नहीं होती। सरकारी तंत्र बहुत विशाल है। उस पर बनने वाली खबरें निगरानी में सहायक होती हैं। गांव में, गरीब को कई बार सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी नहीं होती है अथवा योजनाओं का पूरा लाभ उन्हें नहीं मिल रहा होता है। इस बारे में मीडिया की खबरों से सरकार और अधिकारी हरकत में आते हैं। इस तरह मीडिया का लाभ सरकार और जनता दोनों को मिलता है।
अखिलेश यादव शनिवार को लखनऊ में ईटीवी यू.पी. रिपोर्टर्स, स्ट्रिंगर्स एण्ड न्यूज़ इन्फॉर्मर्स कॉन्क्लेव, 2016 में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश आबादी के लिहाज से देश का सबसे बड़ा राज्य है। प्रदेश में नौजवान हर क्षेत्र में लगातार आगे आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में मौजूद पत्रकारों में अधिकतर नौजवान हैं। प्रदेश में विगत दिनों सम्पन्न हुए पंचायत चुनाव में बड़ी संख्या में नौजवान चुनकर आए हैं। नौजवान की प्राथमिकता नौकरी और रोजगार के बेहतर अवसर हैं। प्रदेश सरकार नौजवानों को यह अवसर मुहैया कराने के लिए तेजी से काम कर रही है।
यादव ने कहा कि ई.टी.वी. का स्लोगन है कि ‘खबर ही जीवन है’ जबकि राजनीति करने वाले समझते हैं कि खबर से ही जीवन है। ऐसा खबर को अपने-अपने कोने से देखने की वजह से होता है।
अखिलेश ने कहा कि समाजवादी सरकार ने कठिन परिस्थितियों में हमेशा पत्रकारों की मदद की है। उर्दू चैनल चलाने के लिए ई.टी.वी. की तारीफ करते हुए यादव ने कहा कि अपनी भाषा में खबर सुनने का असर कुछ अलग होता है। हिन्दी और उर्दू के मिलकर चलने से देश मजबूत होगा।
Follow @JansamacharNews