नई दिल्ली, 5 अक्टूबर | कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने बुधवार को कहा कि नियंत्रण रेखा के पार सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर सरकार को अपने बयान की पुष्टि करनी चाहिए| तिवारी ने कहा कि उठ रहे सवालों के मद्देनजर सरकार को ‘सही विवरण देते हुए सच्चाई को सामने लाना’ चाहिए। तिवारी ने कहा, “इस पूरे प्रकरण में एक भारतीय कथन है, एक पाकिस्तानी कथन है और एक अंतर्राष्ट्रीय कथन है जो हमारे विवरण पर संदेह उत्पन्न कर रहे हैं।”
कांग्रेस नेता ने कहा, “सरकार को इसे अपने दायरे में लेना चाहिए था कि कैसे वह अपने कथन की पुष्टि करेगी। सीएनएन और वाशिंगटन पोस्ट समेत अंतर्राष्ट्रीय मीडिया हमारे कथन पर क्यों संदेह कर रही है? क्या हम सभी विवरण को साफ-साफ सामने नहीं लाकर अपनी सेना को विफल नहीं कर रहे हैं?”
भारतीय सेना के विशेष बल ने गत 28-29 की रात नियंत्रण रेखा के पार सर्जिकल स्ट्राइक किया था और कई आतंकी लांच पैड ध्वस्त कर दिए थे, लेकिन पाकिस्तान स्ट्राइक होने से इनकार करता रहा है।–आईएएनएस
Follow @JansamacharNews