सरकार ने की 20 स्मार्ट शहरों की घोषणा

नई दिल्ली, 28 जनवरी। केंद्र सरकार ने गुरूवार को देश में ‘स्मार्ट सिटी मिशन’ के तहत् प्रथम चरण में विकसित किए जाने वाले 20 शहरों की घोषणा की है।

केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किए जाने वाले 20 शहरों के नामों की घोषणा की।

नायडू ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भुवनेश्वर, पुणे, जयपुर, सूरत, कोच्ची, अहमदाबाद, जबलपुर, विशाखापत्तनम, शोलापुर, भुवनगिरी, इंदौर, कोयंबटूर, काकीनाडा, बेलगाम, उदयपुर, गुवाहाटी, चेन्नई, लुधियाना और भोपाल के साथ ही एनडीएमसी को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा।

‘स्मार्ट सिटी मिशन’ के तहत् सम्पूर्ण देश के चयनित शहरों को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित करने की घोषणा करते हुए केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री ने कहा कि सरकार के इस कदम से देश के आर्थिक विकास को गति मिलेगी साथ ही मानव संसाधनों के विकास को नई ऊंचाईयों पर ले जाया जा सकेगा।