नई दिल्ली, 09 मार्च (जनसमा)। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को लोकसभा में स्पष्ट रूप से कहा कि इराक में जिन भारतीय कामगारों को बंधक बनाया गया है वह अभी जीवित हैं।
उन्होंने इस बात को स्पष्ट करते हुए प्रश्नकाल के दौरान कहा कि अरब देशों के विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में यह बात सामने आई है कि इराक में जो लोग बंधक बनाए गए हैं उनकी हम तलाश कर रहे हैं क्योंकि दो बड़े अरब राष्ट्रों के अध्यक्षों ने यह विश्वास दिलाया है कि वे अभी जीवित हें।
विदेश मंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि वे जीवित नहीं होते तो उनकी तलाश नहीं की जाती। जो लोग बंधक बनाए गए हैं वे आतंकवादियों के कब्जे में हैं।
गौरतलब है कि कुछ महीनों पहले इराक से आतंकवादियों के चंगुल से छूट कर भारत लौटे एक व्यक्ति ने आशंका जताई थी कि बंधक बनाए गए लोग जीवित नहीं बचे हैं। लेकिन सरकार इसको सच नहीं मानती है और उनकी तलाश कर रही है।
Follow @JansamacharNews