नई दिल्ली, 12 अक्टूबर | पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के भारत के दावे को खारिज करते हुए पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने बुधवार को दोहराया कि स्ट्राइक नहीं, बल्कि सीमा पार से गोलीबारी हुई थी। टेलीविजन चैनल टीवी टुडे को दिए साक्षात्कार में बासित ने कहा, “कहीं कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुआ। अगर कोई सर्जिकल स्ट्राइक हुआ होता, तो पाकिस्तान उसका जवाब जरूर देता।” उन्होंने कहा कि भारतीय सुरक्षाबलों ने जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर केवल गोलीबारी की थी।
यह पूछे जाने पर कि स्ट्राइक से पाकिस्तान को क्या सीख मिली है, उन्होंने कहा कि जब कोई सर्जिकल स्ट्राइक्स ही नहीं हुआ तो पाकिस्तान को सीख मिलने का सवाल ही नहीं पैदा होता।
इस बात के जवाब में कि पाकिस्तान के कई प्रमुख मीडिया संस्थानों ने सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में लिखा है, बासित ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट पर वह टिप्पणी नहीं कर सकते।
उन्होंने एक भारतीय टेलीविजन चैनल से पाकिस्तान पुलिस के एक अधिकारी की बातचीत के सवाल को बेकार करार दिया।
उन्होंने कहा, “आपकी पूरी बातचीत मीडिया रिपोर्ट पर आधारित है। जबकि मैं कह रहा हूं कि सर्जिकल स्ट्राइक हुआ ही नहीं है।”
यह पूछे जाने पर कि उड़ी हमले के बाद क्या पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रय स्तर पर अलग-थलग पड़ गया है, उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद से किसी भी देश की तुलना में सर्वाधिक नुकसान झेलना पड़ा है।
उन्होंने कहा, “इस मुद्दे पर हमें किसी का व्याख्यान सुनने की जरूरत नहीं है।”
पाकिस्तान में पिछले महीने आयोजित होने वाले दक्षेस सम्मेलन को रद्द करने के बारे में उन्होंने कहा कि यह सभी संबंधित देशों का नुकसान है।
उन्होंने कहा, “हम आश्वस्त हैं कि पाकिस्तान अगले साल इसकी मेजबानी करेगा।”–आईएएनएस
Follow @JansamacharNews