सर्वोच्च न्यायालय का फैसला ऐतिहासिक : नबाम तुकी

नई दिल्ली, 13 जुलाई | अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी ने राज्य में अपनी सरकार बहाल करने के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को ऐतिहासिक करार दिया है। न्यायालय ने राज्यपाल ज्योति प्रसाद राजखोवा के दिसंबर 2015 में राज्य विधानसभा का सत्र समय से पहले बुलाने के फैसले को असंवैधानिक करार देते हुए निरस्त कर दिया।

तुकी ने कहा, “सर्वोच्च न्यायालय ने आज (बुधवार) ऐतिहासिक फैसला दिया है।”

उन्होंने कहा कि इससे देश में लोकतंत्र की सुरक्षा में मदद मिलेगी। यह ऐतिहासिक व महत्वपूर्ण निर्णय है।

न्यायालय ने विधानसभा का सत्र नौ दिसंबर को समय से पूर्व बुलाने के राज्यपाल राजखोवा के निर्णय को असंवैधानिक करार देते हुए निरस्त कर दिया।

तुकी ने कहा, “सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार हमारी सरकार बहाल होगी। मैं राज्य जाऊंगा और कांग्रेस के सभी 47 विधायकों से बात करूंगा। हम एक बैठक बुलाएंगे।”