सलविंदर सिंह को एनआईए से मिली क्लीन चिट

नई दिल्ली, 23 जनवरी I पंजाब पुलिस के अधिकारी सलविंदर सिंह को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अपनी क्लीन चिट दे दी है I सलविंदर के खिलाफ ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है, जिससे यह साबित होता कि पठानकोट हमले में उनकी भी कोई भूमिका थी I
सूत्रों के मुताबिक पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी सलविंदर सिंह से कई दिनों की पूछताछ के बाद भी उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला I
पूछताछ के दौरान उनका लाई डिटेक्टर टेस्ट सहित कई अन्य वैज्ञानिक जांच की गयी थी I साथ ही अमृतसर स्थित निवास स्थान सहित विभिन्न स्थानों की तलाशी लेकर कई दस्तावेज की जांच करने के बाद भी उनके खिलाफ ऐसा कोई तथ्य नहीं मिला, जिससे यह साबित होता कि आतंकी हमले के साथ ही पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में चल रहे ड्रग रैकेट में उनकी भी कोई भूमिका थी। यही वजह है कि जांच के बाद अब उन्हें एजेंसी ने अपनी क्लीन चिट दे दी है I  (हि.स.)