सहस्त्रधारा में स्नान करते युवा पर्यटक।

देहरादून के पास 6 मई,  2016 को सहस्त्रधारा में स्नान कर गर्मी को भगाने का प्रयास करते युवा पर्यटक।

देहरादून बस स्टैंड से 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है शानदार प्राकृतिक सौन्दर्य से भरपूर जगह सहस्त्रधारा।

सहस्त्रधारा सल्फर के पानी का झरना है। यहांपानी लगभग 9 मीटर की ऊंचाई से गिरता है।

ऐसा माना जाता है कि यहां के पानी में स्नान करने से त्वचा के संक्रमण दूर होते हैं। यहां का पानी औषधीय गुणों से भरपूर है।