सांसद प्रवीण राष्ट्रपाल का निधन, राज्यसभा स्थगित

नई दिल्ली, 12 मई | राज्यसभा में गुरुवार को सांसद प्रवीण राष्ट्रपाल के निधन पर शोक व्यक्त किया गया और सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। राष्ट्रपाल का गुरुवार सुबह हृदयाघात के बाद निधन हो गया। वह गुजरात से कांग्रेस सांसद थे। वह 1999 में पहली बार राज्यसभा के लिए चुने गए।

उन्हें 2006 में कांग्रेस ने राज्यसभा के लिए नामांकित किया और 2012 में दोबारा राज्यसभा के लिए चुना।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि वह राष्ट्रपाल के निधन से दुखी हैं। उन्होंने लिखा, “दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।”