साइबर साक्षरता के लिए आईटी क्षेत्र के 4 हजार इनोवेटर्स भारत में

नई दिल्ली,  04 फरवरी (जनसमा)। सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण के क्षेत्र में संभावनाओं का पता लगाने के लिए 4,000 से अधिक नवीन अन्वेषक- शोधकर्ता (इनोवेटर्स) भारत आए हुए हैं। सरकार की मंशा है कि आगामी तीन सालों में डिजिटल साक्षरता 15 प्रतिशत के वर्तमान स्तर से बढ़ाकर कम से कम 50 प्रतिशत तक पहुंचा दिया जाए।

संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद नई दिल्ली में 4 फ़रवरी 2016 को ‘साइबर सुरक्षा एवं साइबर जागरूकता पर एक ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता’के विजेताओं के साथ।

यह जानकारी आज दूरसंचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने ‘साइबर सुरक्षा एवं साइबर जागरूकता पर डिजिटल इंडिया सप्ताह की ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता’ के विजेताओं को पुरस्कृत करने के लिए आयोजित समारोह में दी।उन्होंने कहा कि भारत को वास्तविक रूप से एक डिजिटलीकृत समाज बनाने के लिए 100 प्रतिशत डिजिटल साक्षरता की जरूरत है।

डिजिटल साक्षरता के एक हिस्से के रूप में सरकार ने इन्टेल के सहयोग से 01 जुलाई, 2015 से 07 जुलाई, 2015 तक डिजिटल इंडिया सप्ताह के दौरान साइबर सुरक्षा एवं साइबर जागरूकता पर एक ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया था। इस प्रतियोगिता में सभी 36 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से लगभग 10 लाख छात्रों ने भाग लिया।

इस प्रतियोगिता का संचालन कक्षा 6 से 8 तथा कक्षा 9 से 12 तक के स्कूली छात्रों के लिए किया गया। पूरी प्रतियोगिता ऑनलाइन थी और ऑटोमेटेड सिस्टम से सही उत्तरों की पहचान की गई तथा विजेताओं का चयन किया गया। लगभग 32 हजार छात्रों, जिन्होंने प्रतियोगिता का लेवल-2 पूरा किया, को उनका मेरिट सर्टिफिकेट ऑनलाइन प्राप्त हुआ। प्रत्येक राज्यध्केन्द्र शासित प्रदेश से 4 सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वालों को विजेता चुना गया।