उज्जैन, 06 अप्रैल(जनसमा) ।क्षिप्रा में नर्मदा का पानी छोड़ गया। ऐसा लगता है कि क्षिप्रा और नर्मदा साथ-साथ बह रही हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को सिंहस्थ के लिये तैयार किये गये 28 करोड़ 27 लाख रुपये की लागत के 2043 मीटर लम्बे चार घाटों का लोकार्पण किया।
सौजन्य: क्षिप्रा के घाटों का फाइल फोटो
इन घाटों के बन जाने से सिंहस्थ में आने वाले श्रद्धालुओं को स्नान की की सुविधा होजाएगी।इनमें भुवनेश्वरी घाट, राज-राजेश्वरी घाट, गऊघाट एवं गुरूनानक घाट शामिल हैं।
क्षिप्रा में नर्मदा का पानी छोड़े जाने के बाद नदी तट का अलौकिक दृश्य लोगों में नई उमंग और जोश भर रहा है। क्षिप्रा और नर्मदा साथ-साथ बह रही हैं।
Follow @JansamacharNews