नई दिल्ली, 25 जनवरी । भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल को भारत सरकार ने पद्म भूषण तथा देश की शीर्ष तीरंदाज दीपिका कुमारी को पद्मश्री से अलंकृत करने की घोषणा की गई।
सानिया और सायना ने बीते साल बेहतरीन प्रदर्शन किया था और दोनों ही खिलाड़ियों ने बीते वर्ष सर्वोच्च विश्व वरीयता भी हासिल की।
दुनिया की सर्वोच्च वरीय तीरंदाज रह चुकीं दीपिका ने देश के लिए लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है। दीपिका ने मेक्सिको सिटी में पिछले वर्ष हुए विश्व कप में रजत पदक हासिल किया और विश्व कप में दीपिका का यह चौथा खिताब रहा।
दीपिका को 2012 में अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
सायना ने अपने कोच विमल कुमार को अवार्ड समर्पित किया है।
सायना ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, “मुझे पद्म भूषण के लिए चुने जाने पर मैं मंत्रालय के प्रति आभारी हूं। यह बहुत ही शानदार अहसास है, बहुत ऊंचा सम्मान है। मैं इस अवार्ड को अपने कोच विमल कुमार को समर्पित करती हूं। पिछले एक वर्ष में उन्होंने जिस तरह मेरी मदद की है वह शानदार रहा और मैं उन्हीं की बदौलत सर्वोच्च विश्व वरीयता हासिल कर सकी।”
सायना ने कहा, “मैं अपने परिजनों, फीजियो सिद्धार्थ और ट्रेनर डेकलिन लीटो का भी शुक्रिया अदा करती हूं।”
Follow @JansamacharNews