नई दिल्ली, 8 जुलाई | छोटे पर्दे पर भले ही पौराणिक धारावाहिक और रियलिटी शो की भरमार हो, लेकिन अभिनेत्री संजीदा शेख का मानना है कि मध्य वर्गीय भारतीय परिवार ‘सास-बहू’ वाले धारावाहिक से दूर नहीं रह सकता और ये शो कभी फीके नहीं पड़ेंगे।
इन दिनों ‘इश्क का रंग सफेद’ में धानी का किरदार निभा रहीं संजीदा ने मुंबई से फोन पर आईएएनएस से कहा, “नहीं, किसी परिवार को सास-बहू से दूर किया जा सकता है क्या? नहीं। कोई भी परिवार सास-बहू शो के बिना अधूरा है। मेरा मानना है कि यह कभी फीके नहीं पड़ेंगे।”
उल्लेखनीय है कि 2005 में धारावाहिक ‘क्या होगा निम्मो का’ के साथ छोटे पर्दे पर करियर की शुरुआत करने वाली संजीदा ने कहा कि वह खुद को हर धारावाहिक के साथ जोड़कर रखती हैं।
टेलीविजन अभिनेता आमिर अली के साथ शादी कर चुकीं अभिनेत्री संजीदा ने कहा, “अगर मैं हर शो के ट्रैक पर नजर रख सकती हूं तो दर्शकों के पास पूरा समय है और उन्हें देखना चाहिए, क्योंकि हम चाहते हैं कि वे देखें और टीआरपी आगे बढ़े।” –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews