सिक्किम और असम के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

नई दिल्ली, 18 जनवरी  I अपने दो दिवसीय सिक्किम और असम दौरे से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऐलान किया है कि उनकी सरकार पूर्वोत्तर राज्यों के समग्र विकास और जनता की उम्मीदों को पूरा करने के लिए हर संभंव प्रयास करेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि वह अपने दो दिवसीय पूर्वोत्तर दौरे को लेकर बेहद उत्साहित हैं और इस दौरान वह सिक्किम और असम में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। साथ ही जनता के साथ संवाद करेंगे I
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज दो दिन की सिक्किम और असम यात्रा के लिए रवाना होंगे। दोपहर (18 जनवरी 2016) में गंगटोक पहुंचने के बाद वह एक आर्किड प्रदर्शनी और मौसमी फूलों की प्रदर्शनी देखने जाएंगे।

प्रधानमंत्री गंगटोक में सत‍त् विकास, जैविक खेती और ईको टूरिज्‍म पर राज्‍यों के कृषि‍ मंत्रियों के सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेंगे। उनका सम्‍मेलन में दो घंटे से अधिक उपस्थित रहने का कार्यक्रम है। इस दौरान वह सभा को भी संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री गंगटोक में कल सुबह (19 जनवरी 2016) जैविक उत्‍पादों की एक प्रदर्शनी देखने जाएंगे और जैविक खेती करने वाले किसानों से बात करेंगे।

इसके बाद श्री नरेन्‍द्र मोदी असम के लिए रवाना होंगे।

प्रधानमंत्री आईआईआईटी गुवाहाटी के लिए नए भवन की आधारशिला रखेंगे और उत्‍तर पूर्व के आईआईटी, एनआईटी और केंद्रीय विश्‍वविद्यालयों के छात्रों को संबोधित करेंगे।