अजमेर , 7 जनवरी । जयपुर ब्यावर सिक्स लेन पर गेगल टोल नाके के आसपास लगे कई एसओएस बंद पडे हैं, जिससे इमरजेन्सी कॉल नहीं किया जा सकता ।
जानकारी के मुताबिक सिक्स लेन पर दुर्घटनाओं सहित आपराधिक वारदात घटित होने पर टोल पर फ्री कॉल सुविधा के लिए एसओएस फोन लगाए गए, जो फिलहाल बंद हैं, जिसका फायदा वाहन चालक नहीं उठा सकते हैं।
टोल मैनेजमेन्ट की लापरवाही के कारण यह एसओएस फोन ठीक भी नहीं करवाए जा रहे हैं। वाहन चालकों का कहना है कि जब वाहनों का टोल पूरा वसूला जा रहा है, तो सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाना चाहिए।
सिक्सलेन पर जगह जगह एसओएस फोन लगाए गए हैं। दूसरी तरफ टोल नाके के आसपास व सिक्सलेन पर कई जगह गहरे खड्डे हैं और सडक क्षतिग्रस्त है, जिस पर कोई कदम नहीं उठा रहे हैं।(हि.स.)
Follow @JansamacharNews