मुंबई, 29 जून | फिल्म निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के साथ संजय दत्त की आगामी फिल्म की शूटिंग में देरी होने के चलते अभिनेता ने एक अन्य फिल्म पर काम शुरू कर दिया है। सिद्धार्थ आनंद की फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम बाकी है। उनकी फिल्म का नाम भी अभी तय नहीं है। कानूनी समस्याओं से बाहर आने के बाद संजय सिद्धार्थ आनंद की फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे थे।
संजय ने कहा, “सिद्धार्थ को फिल्म की तैयारी के लिए अधिक समय की आवश्यकता है, क्योंकि इसमें कई एक्शन दृश्य शामिल हैं। वह इसके कप्तान हैं और शूटिंग प्रक्रिया में जल्दबाजी नहीं है, इसलिए सभी संभावनाओं के चलते हमने दूसरी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।”
‘सलाम नमस्ते’, ‘अंजाना अंजानी’ और ‘बैंग बैंग’ जैसी फिल्मों का निर्देशक कर चुके सिद्धार्थ आनंद ने कहा, “इस फिल्म के पैमाने और बजट पर अधिक तैयारी की जरूरत है। मैंने संजय से प्री-प्रोडक्शन के लिए अधिक समय देने का आग्रह किया है। जब वह शूटिंग के लिए समय देने को तैयार हैं तो उन्हें इंतजार करवाना अनुचित होगा।”
संजय की दूसरी फिल्म के बारे में विवरण फिलहाल घोषित नहीं किए गए हैं। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews