नई दिल्ली, 18 जुलाई | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता नवजोत सिंह सिद्धू के राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के साथ ही उनके आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी के ओएसडी गुरदीप सिंह सप्पल ने सोमवार को ट्वीट किया, “नवजोत सिंह सिद्धू, मनोनीत सदस्य, ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।”
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि इस्तीफे को लेकर लिखा गया पत्र अंसारी को संबोधित है, जो राज्यसभा के सभापति हैं। इसे स्वीकार किए जाने की संभावना है।
यह इस्तीफा भाजपा के लिए बेहद विस्मित करने वाला है। पंजाब में भाजपा और शिरोमणि अकाली दल की गठबंधन सरकार है, जहां अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने वाला है।
घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आप नेता संजय सिंह ने टेलीविजन चैनलों से कहा, “राज्यसभा से सिद्धू के इस्तीफे का हम स्वागत करते हैं। आपके बाकी जो भी सवाल हैं, उन पर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी।”
संजय सिंह ने यह भी कहा कि सिद्धू का राज्यसभा से इस्तीफा पंजाब में अकाली-भाजपा की सरकार के विरोध में है।
आप नेता ने कहा, “सही मानसिकता के सभी लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ इस धर्म युद्ध में शामिल होना चाहिए।”
आप को पंजाब चुनाव में एक दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है। –आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews